पिक्सल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

यह उदाहरण एक चित्र को दिखा रहा है जिसके एक भाग को बहुत बड़ा करके दिखाया गया है जिससे एक छोटे से भाग को निरूपित करने वाली एक पिक्सल को अच्छे से देखा जा सके।

पिक्सल किसी कम्प्यूटर स्क्रीन (या इसी तरह के अन्य स्क्रीन पर) बनने वाले चित्र की सबसे छोटी इकाई या 'बिल्डिंग ब्लाक' है। कितना भी जटिल चित्र, छवि या फोटो एक-एक पिक्सलों से ही बना होता है। पिक्सल, अंग्रेजी में पिक्चर एलिमेन्ट का लघु रूप है।

बाहरी कड़ियाँ