पिंग
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पिंग (ping) एक कम्प्यूटर नेटवर्क सॉफ्टवेयर है जो पता लगाता है कि कोई कम्प्यूटर (होस्ट) किसी इन्टरनेट प्रोटोकोल (IP) तक पहुँच (जुड़) पा रहा है या नहीं। इसके लिए होस्ट एक सन्देश भेजता है और देखता है कि कितने समय बाद वही सन्देश उसे पुनः मिल पा रहा है।