पाकिस्तान में आर्थिक उदारीकरण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) का सुनहरा बैल पाकिस्तान में आर्थिक उदारीकरण की सफलता का प्रतीक है।

पाकिस्तान ने आर्थिक स्वतन्त्रता, विकास और जीडीपी विकास को बढ़ावा देने और उसमें तेजी लाने के लिये 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण का कार्य प्रारम्भ किया।

इस नीति कार्यक्रम की प्रथम बार 1980 के दशक के प्रारम्भ में कल्पना की गयी थी और वित्त मन्त्री गुलाम इशाक खान और महबूब-उल-हक के नेतृत्व में वित्त मन्त्रालय द्वारा पूरी तरह से अध्ययन किया गया था और 1990 में निजीकरण कार्यक्रम के प्रथम हिस्से के रूप में पाकिस्तान मुस्लिम लीग और प्रधान मन्त्री नवाज शरीफ द्वारा लागू किया गया था

सुधार एवं इस्लामीकरण

1977 में, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार को कोडनेम फ़ेयर प्ले के अन्तर्गत तख्तापलट में हटा दिया गया था। देश के आर्थिक मंच में निजी क्षेत्र को कम होने से बचाने के लिए तुरन्त सुधारों का एक नया कार्यक्रम लाये गये। राष्ट्रपति जिया-उल-हक की आर्थिक नीति के दो आधार थे - अर्थव्यवस्था का उदारीकरण एवं इस्लामीकरण थे। सरकार ने आर्थिक सुधारों के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पेशेवरों, इंजीनियरों और अर्थशास्त्रियों द्वारा कई संस्तुति नीति अध्ययनों को नियोजित और अपनाया। नयी नीति आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये निजी क्षेत्र और उद्यमों के निर्माण पर निर्भर थी। हालाँकि, नयी नीति अर्थव्यवस्था के उदारीकरण पर केन्द्रित थी, किन्तु यह इस्लामीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आ गयी और राष्ट्रीयकरण कार्यक्रम को बलपूर्वक उलट दिया।

कई उद्योगों का निजीकरण किया गया था। किन्तु बैंकों का नहीं, जिन्हें सरकार के स्वामित्व प्रबन्धन के अन्तर्गत रखा गया था। एक नयी नीति के अन्तर्गत, निजी क्षेत्र का निवेश 1980 में ~ 33% से बढ़कर 1989 में ~ 44% हो गया। 1979 में एक नयी प्रणाली भी बनायी गयी। जिसने अर्थव्यवस्था के इस्लामीकरण को चिह्नित किया। नये इस्लामीकरण अध्यादेशों को प्रख्यापित किया गया जिसने एक नयी आर्थिक प्रणाली के अन्तर्गत अर्थव्यवस्था के उदारीकरण को भी अवशोषित कर लिया।