पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बोर्ड
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बोर्ड पश्चिम बंगाल सरकार के स्वामित्व वाला बोर्ड है, जो राज्य में विद्युत आपूर्ति को देखता है। इसकी स्थापना १ मई, १९५५ को हुई थी और यह ३१ मार्च, २०७ तक कार्यरत रहा। वर्तमान में इसे पुनर्स्थापित कर दो भागों में बांटा गया है:-
- पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी लिमिटेड (WBSETCL) और
- पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL)
प्रसारण कंपनी ६६ केवी, १३२ केवी, २२०केवी एवं ४०० केवी विद्युत आपूर्ति के लिये उत्तर दायी है।
वितरण कंपनी ३३ केवी एवं नीचे के वितरण को देखता है। इसके अधीन ६८ लाख उपभोक्ता हैं।