पलासनी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पलासनी राजस्थान के जोधपुर जिले की जोधपुर तहसील में स्थित एक बड़ा गाँव है, जहाँ कुल ९५९ परिवार रहते हैं। पलासनी गाँव की जनसंख्या २०११ की जनगणना के अनुसार ५२८७ है जिसमें २७०७ पुरुष हैं जबकि २५८० महिलाएँ हैं।[१]

पलासनी गाँव में ०-६ आयु वर्ग के बच्चों की आबादी ८८० है जो गाँव की कुल आबादी का १६.६४% है। पलासनी गाँव का औसत लिंगानुपात ९५३ है जो राजस्थान राज्य के ९२८ के औसत से अधिक है। जनगणना के अनुसार बाल लिंगानुपात ८८४ है, जो राजस्थान के औसत ८८८ से कम है।[२]

संदर्भ

साँचा:asbox