पदार्थ प्रबलता
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पदार्थ प्रबलता (Strength of materials) या पदार्थ यांत्रिकी (mechanics of materials) एक विषय है जिसमें प्रतिबल और विकृति की अवस्था में ठोस वस्तुओं के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।
इस विषय का अध्ययन एक विमीय तथा द्विविमीय समस्याओं से आरम्भ हुआ। इसके बाद इसको त्रिविम समस्याओं के लिये सामान्यीकृत कर दिया गया। स्टीफेन टिमोशेंको (Stephen Timoshenko) इस विषय के संस्थापक तथा अग्रदूतों में से एक थे।
इन्हें भी देखें
- प्रतिबल
- विकृति
- प्रतिबल-विकृति वक्र
- बंकन (बेंडिंग)
- निर्माण इस्पात (स्ट्रक्चरल स्टील)
- तनन सामर्थ्य