पटेला
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पटेला एक कृषि औजार है जिसका उपयोग जुताई के बाद खेत की सतह को समतल करना और बड़े ढेलों को तोड़कर छोटे करना है। इसे 'हेंगा', 'सोहागा', 'सिरावन', 'पटरी', 'डन्डेला' आदि नामों से भी जाना जाता है। पटेला, तीन-चार बांस के टुकडों (लगभग २ मीटर लम्बे) से बनाया जाता है या लकड़ी के एक भारी पटरे से।