न्यूज़ स्टेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

न्यूज़ स्टेट हिन्दी समाचार टीवी चैनल[१] है। इस नाम से दो रीजनल चैनल हैं। न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड और न्यूज़ स्टेट मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ नाम के दो शानदार न्यूज चैनल हैं। यह न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चलाए जाने वाले चैनल है।

न्यूज़ स्टेट
आरंभ14 February 2014
स्वामित्वNews Nation Network Pvt Ltd.
चित्र प्रारूप4:3 (576i, एचडीटीवी)
भाषाहिंदी
प्रसारण क्षेत्रभारत
मुख्यालयनोएडा, India
वेबसाइटसाँचा:url
उपलब्धता
उपग्रह
विडियोकॉन डी2एचचैनल 304
सिटी केबलचैनल 305
टाटा स्काईचैनल 472
एयरटेल डीटीएचचैनल 258
डीडी फ्री डिशचैनल 34
हैथवेचैनल 201
डैन डिजिटलचैनल 307, 309 & 310
डिश टीवीचैनल 657
इंटरनेट टेलीविजन
News State Live TVWatch Live

चैनल प्रोफाइल

न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से न्यूज़ नेशन चैनल भी चलाया जा रहा है। ग्रुप का मुख्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश),में स्थित है। न्यूज़ स्टेट चैनल को देश के हिंदी भाषी राज्यों में सबसे अधिक देखा जाता है। 14 फरवरी 2014 को इस चैनल को लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसने बड़ी तेजी से अपने दर्शकों के बीच पहचान बनाई और जल्द ही सर्वाधिक देखे जाने वाले हिन्दी समाचार चैनलों में शामिल हो गया। समय डिजिटल दुनिया का है। इसलिए चैनल की अपनी हिंदी की वेबसाइट हैं। NewsState.com के नाम से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके यूजर्स न केवल देश में हैं, प्रदेशों में है बल्कि विदेशों में भी इसके यूजर्स हैं। NewsState के Android App[२] और Ios App[३] को लगातार लोग बेहतर पा रहे हैं और दिन ब दिन इसके डाउनलोड बढ़ते जा रहे हैं।

15 सितंबर 2016 को न्यूज़ स्टेट चैनल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया गया था। न्यूज़ स्टेट फ्री टू एयर[४] चैनल है जिसकी पहुंच हर रोज लगभग 4.5 करोड़ लोगों तक है। यह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मुंबई जैसे राज्यों में सर्वाधिक देखे जाने वाले हिन्दी समाचार चैनलों में से एक है।

इतिहास

न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल 14 फरवरी 2013 को लॉन्च किया था। जो देश- दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाता है और खास तौर से समाज के उन मुद्दों को उठाता जिनपर आमतौर पर किसी का ध्यान नहीं जाता। हालांकि इसकी पहुंच ज्यादातर शहरीय और नगरीय क्षेत्रों तक ही थी। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में लोगों तक पहुंचने के लिए और उनकी जरूरत से जुड़े मुद्दों देश के सामने लाने के लिए न्यूज नेशन ने 14 फरवरी 2014 को न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड चैनल लॉन्च किया।

इस चैनल ने कम समय में ही अपार सफलता हासिल की और जल्द ही प्रदेश का नं 1 चैनल बन गया। चैनल की अपार सफलता को देखते हुए न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 25 मार्च 2018 को अपना तीसरा हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ स्टेट मध्य प्रदेश/ छ्त्तीसगढ़ लॉन्च किया जो ज्यादातर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को कवर करता है।

राज्यवर समाचार चैनलों में न्यूज़ स्टेट बड़ी तेजी से लोकप्रिय हुआ और वर्तमान में इसकी पहुंच हर रोज लगभग 4.5 करोड़ लोगों तक है और क्षेत्रियों समाचार चैनलों के मामले में इसकी पहुंच लगभग 68 फीसदी लोगों तक है। इसके साथ ही क्षेत्रिय समाचार चैनलों के मामले में News State के दोनों ही चैनल लगातार नंबर 1 बने हुए हैं।

नेटवर्क उपलब्धता

न्यूज़ स्टेट निम्नलिखित नेटवर्क पर उपलब्ध है:[५]

सन्दर्भ

साँचा:reflist