नोरंगपुरा खेतड़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नोरंगपुरा खेतड़ी तहसील के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक गाँव है इस गाँव की जनसँख्या लगभग 5000 हजार है !यह गाँव कतली नदी के किनारे स्थित पर है !इस गावं के दक्षिण दिशा में एक प्राचीन बूढ़ गाँव था जिसमे एक बालाजी का मंदिर स्थित है इस मंदिर से पता चलता है की यह गाँव हजारो वर्ष पुराना है !इस गाँव में प्राचीन सभ्यता के निशान उपलब्ध है !आज यह मंदिर अपनी चमत्कारिक सकती के कारण आस पास में खूब विख्यात हो रहा है इस मंदिर में एक मूर्ति है जिस पर लिखा हुवा है की एक हजार वर्ष पहले यहाँ श्री नारायण दास नामक साधु ने इस मंदिर की स्थापना करवाई थी


सन्दर्भ