नेत्रपटलदर्शन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
नेत्रपटलदर्शी (बाएँ) तथा ओटोस्कोप (otoscope)
नेत्र का अन्तर्दर्शन या नेत्रपटलदर्शन

नेत्रपटलदर्शन (Ophthalmoscopy या funduscopy) एक प्रकार का नेत्र परीक्षण है जिसमें चिकित्सक आँखों के फण्डस (fundus) के अन्दर देखता है| इसके लिए जो उपकरन उपयोग में लाया जाता है उसे नेत्रपटलदर्शी (ophthalmoscope या funduscope) कहते हैं। दृष्टिपटल (रेटिना) के स्वास्थ्य को जाँचने के लिए यह जाँच अति महत्वपूर्ण है।