ना आना इस देश लाडो
लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other
ना आना इस देश लाडो एक हिंदी धारावाहिक है। यह धारावाहिक सबसे पहले कलर्स पर प्रसारित हुआ था, जिसके बाद यह धारावाहिक राज टीवी पर प्रसारित हुआ। इस धारावाहिक को तमिल नाडु में बहुत पसन्द किया गया। इसके हर अभिनेताओं के अभिनय को सराहा गया। सन् 2017 में इसने कलर्स पर अपने सीजन 2 लाडो - वीरपुर की मर्दानी के साथ टेलीविजन पर वापसी की पर सन् 2018 में यह शो बन्द हो गया।
पठ कथा
इसकी कथा बेटी बचाओ अभियान से संबंधित है। जिसमे अम्माजी (मेघना मलिक) का अभिनय जबरदस्त है। धारावाहिक में ये दर्शाया जाता है की वीरपुर में बेटियों की जन्म के बाद ही हत्या कर दी जाती है, इसलिये वहां कोई बेटी नहीं है। फिर एक लड़की आती है और बेटी हत्या के इस मुद्दे का जम कर विरोध करती है, और लोगों की घटिया सोच को बदल देती है।