नाहर शाह वली की दरगाह
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (दिसम्बर 2020) साँचा:find sources mainspace |
मध्यप्रदेश की औधोगिक राजधानी इंदौर में स्थित खजराना अपने प्रमुख धार्मिक स्थलों के कारण जग प्रसिद्ध है । श्री खजराना गणेश मंदिर और हजरत नाहरशाह वली की पवित्र दरग़ाह पर दोनों धर्मों के लोग समान रूप से श्रध्दा सुमन अर्पित करते हैं।
हजरत नाहर शाह वली की जानकारी
शहंशाहे मालवा से प्रसिद्ध हजरत सैयद नाहरशाह वली की दरगाहमध्यप्रदेश के इंदौर शहर मेंं खजराना नामक स्थान पर है । इंदौर के पूर्वी तरफ एक ऊंचे मनोरम स्थान पर हिन्दू-मुुस्लिम एकता के प्रतीक खजराना में दोनो धर्म के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धर्मस्थल है । खजराना गणेश मंदिर , क़ालिका मंदिर और नाहर शाह वली की दरगाह खजराना की पहचान हैैं।