नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox नरौरा ताप विद्युत संयंत्र भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलन्द शहर जिले के नरौरा में स्थित है। इसकी प्रथम ईकाई ०१ जनवरी १९९१ से कार्य करना आरम्भ कर दी। दूसरी ईकाई ०१ जुलाई १९९२ से आरम्भ हुई। प्रत्येक ईकाई की क्षमता २२० मेगा वाट (विद्युत) है। यह स्वदेश डिजाईन, उन्नत दबवयुक्त तथा भारी जल (D2O,ड्य‌ूटीरियम आक‌्साइड) आधारित है। यह गंगा के तट पर है। इसकी वर्तमान में कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 440मेगावाट है इसमें राजस्थान का अंश 10%(44)मेगावाट है