नन्दिनी (बहुविकल्पी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

नन्दिनी का अर्थ है 'आनन्दित करने वाली' या बेटी। पार्वती देवी को प्रायः इस नाम से सम्बोधित किया गया है।

  1. नन्दिनी (गाय) -- वशिष्ट की कामधेनु का नाम जो सुरभि की कन्या थी ।
  2. नंदिनी साहू
  3. नंदिनी सत्पथी
  4. नंदिनी मुंडकुर
  5. नंदिनी हरीनाथ
  6. नन्दिनी छन्द -- तेरह अक्षरों के एक वर्णवृत्त का नाम । इसमें एक सगण, एक जगण, फिर दो सगण और अंत में एक गुरु होता है । इसे कलहंस और सिंहनाद भी कहते हैं । जैसे,—सजि सी सिंगार कलहंस गती सी । चलि आइ राम छवि मंडप दीसी ।

__DISAMBIG__