धारा-वोल्टता अभिलक्षण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चार युक्तियों के धारा-वोल्टता अभिलक्षण : उच्च मान वाला प्रतिरोध, कम मान वाला प्रतिरोध, पी-एन जंक्शन डायोड, बैटरी जिसका आन्तरिक प्रतिरोध शून्य नहीं है। क्षैतिज अक्ष पर वोल्टता है और उर्ध्व अक्ष पर धारा।

किसी युक्ति का धारा-वोल्टता अभिलक्षण (current–voltage characteristic) या I-V वक्र (I–V curve) वह ग्राफ है जो उसके सिरों के बीच विभवान्तर एवं उससे होकर बहने वाली धारा के बीच सम्बन्ध बताता है। इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है जिसमें इलेक्ट्रॉनिकी प्रमुख है।

MOSFET की ड्रेन-धारा तथा ड्रेन-स्रोत वोल्टता के बीच सम्बन्ध ( overdrive voltage, <math>V_{GS}-V_{th}</math> के अनेक मानों के लिये)