दॉंग येन चाओ शिलालेख
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
दोंग येन चाओ, चाम काल का एक शिलालेख है जो दक्षिण-पूर्वी एशिया के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह मध्य वियतनाम में १९३६ में खोजा गया और ये पुरानी मलाया भाषा में लिखा है। इसमें कोई तिथि अंकित तो नहीं है पर इसे ११वीं सदी का माना जा रहा है, जो मलय भाषा के आज के मुख्य प्रदेशों - सुमात्रा और मलेशिया - के प्रचीनतम पुरालेखों से भी ३०० साल पुराना है।