दैत्य भीम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भीम एक बहुत प्राचीन और पराकर्मी राक्षस था। वह कुम्भकर्ण का कर्कटी के गर्भ से उत्पन्न पुत्र था। वह मूलक नाम के राक्षस का बड़ा भाई बताया जाता है जिसका सन्हार सीता रूपी देवी लक्ष्मी ने किया था। भीम कुमार अवस्था से ही सभी युद्ध कला और सभी मायावी अस्त्र शस्त्र का ज्ञाता था। उसका वध भगवान शिव के हाथों हुआ था। इसी के नाम पर भगवान शंकर के एक ज्योर्तिलिंग का नाम भीमाशंकर पड़ा।