देसी हिप हॉप

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

देसी हिप हॉप पूर्वी भारतीय संगीत और पाश्चात्य संगीत की एक मिश्रित शैली है।

इतिहास

हिप-हॉप की शुरुआत १९७० के दशक में कुछ अमेरिकी बेरोजगार लोगों के कारण हुई थी। इसकी शुरुआत नगरीय और काले लोगों में हुई जिसने १९९० के दशक तक व्यावसायिक सफलता प्राप्त कर ली और इसका छोटे नगरों में प्रचलन बढ़ने लग गया।[१] हिप-हॉप के प्रभाव वाले एशियाई मूल के अमेरिकी युवा कलाकारों ने इसे एक नया रूप दिया जिसे २००० के दशक में पहचान मिली तथा इसे देशी हिप हॉप नाम से जाना जाने लगा।[२]

सन्दर्भ