दृष्टिपटलविकृति
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:short descriptionसाँचा:infoboxसाँचा:main otherदृष्टिपटलविकृति या रेटिनोपैथी से आशय आंखों की दृष्टिपटल को हुए क्षति से है जिसके कारण दृष्टि में किसी प्रकार की कमी आ जाए। [१] दृष्टिपटलविकृति प्रायः रेटिना की संवाहिनियों के विकार के कारण अर्थात रेटिना में असामान्य रक्त संचरण के कारण होता है। [२] सन २००८ तक अमेरिका में दृष्टिपटलविकृति का सबसे प्रमुख कारण मधुमेह था।
संकेत और लक्षण
बहुत से लोगों को दृष्टिपटलविकृति की अन्तिम अवस्था तक इस विकार के कोई लक्षण ही नहीं दिखते। प्रायः लक्षण तब दिखते हैं जब अपरिवर्तनीय क्षति हो चुकी होती है। [३] इसके लक्षण आमतौर पर कष्टकारी नहीं होते। इसके कुछ प्रमुख लक्षण ये हैं-
- नेत्रकाचाभ रक्तस्राव (Vitreous hemorrhage)
- फ्लोटर्स, या छोटी-छोटी वस्तुएं जो दृष्टि क्षेत्र में तैरती हुई मालूम पड़तीं हैं।
- दृष्टि तीक्ष्णता (visual acuity) में कमी
- आँखों पर "परदा गिरना" (urtain falling )
इन्हें भी देखें
- मधुमेहज दृष्टिपटलविकृति (Diabetic retinopathy)