दीपेंद्र बीर बिक्रम शाह देव
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
दीपेन्द्र वीर विक्रम शाह देव (साँचा:lang-ne) (जन्म ;२७ जून १९७१ ,निधन ;– ०४ जून २००१) नेपाल के शाह राजवंश के एगाहरवे शासक थे जिन्होंने १ जून २००१ से ४ जून २००१ तक महज तीन दिन तक नेपाल पर शासन किया था। अपने शासन के समय ये कोमा में थे। [१] १ जुन २००१ को नारायणहिटी राजदरबार में हुये सामूहिक राज-हत्याकांड में इनपर आरोप है के इन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली थी और उसके ३ दिनके बाद इलाज के दौरान नेपाल के एक अस्पताल में इनका निधन हो गया था।