त्रि-बन्ध

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

रशायनशास्त्र में त्रि-बन्ध (Triple bond) दो परमाणुओं के मध्य के उस आबन्ध को कहते हैं जिसमें २ इलेक्ट्रॉन वाले सह-संयोजी आबन्ध की तुलना में ६ इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं। सबसे सामान्य त्रि-बन्ध, एल्काइनों में दो कार्बन-परमाणुओं के मध्य पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य त्रि-बन्ध वाले यौगिकों में सायनाइड और आइसो-सायनाइड हैं। कुछ द्विपरमाण्विक अणु जैसे द्वि-नाइट्रोजन और कार्बन मोनोआक्साइड में भी त्रि-बन्ध पाये जाते हैं। रासायनिक सूत्र में त्रि-बन्ध को दर्शाने के लिए दोनों अणुओं के मध्य तीन समान्तर रेखाओं (≡) बनायी जाती हैं।[१][२][३]

त्रि-बन्ध, तुल्य एकल-बन्ध और द्वि-बन्ध से छोटे और अधिक मजबूत होते हैं जिनकी बन्ध कोटि तीन होती है।

Acetylene-CRC-IR-dimensions-2D.png
Cyanogen-2D-dimensions.png
Carbon monoxide 2D.svg
एसिटिलीन, H−C≡C−H साइनोजीन, N≡C−C≡N कार्बन मोनोआक्साइड, C≡O
त्रि-बन्ध के साथ रासायनिक यौगिक

सन्दर्भ

  1. मार्च, जैर्री (१९८५), Advanced Organic Chemistry: Reactions, Mechanisms, and Structure (3rd ed.), न्यूयॉर्क: विली, ISBN 0-471-85472-7
  2. Organic Chemistry [कार्बनिक रसायन] (अंग्रेज़ी में) द्वितीय संस्करण, जॉन मैकमर्री
  3. साँचा:cite journal