तेरा सुरूर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
तेरा सुरूर
निर्देशक शान अर्रान्हा
निर्माता विपिन रेशमिया
सोनिया कपूर
पटकथा नम्रता रामसे
छायाकार मनीष चन्द्र भट्ट
संपादक आशीष गाइकर
स्टूडियो टी-सीरीज
वितरक टी-सीरीज
प्रदर्शन साँचा:nowrap साँचा:film date
समय सीमा 106 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत ११ करोड़ (US$१.४४ मिलियन)[१]
कुल कारोबार १४.१५ करोड़ (US$१.८६ मिलियन)

साँचा:italic title

तेरा सुरूर भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन शान अर्रान्हा ने और निर्माण विपिन रेशमिया व सोनिया कपूर ने किया है। यह फिल्म 11 मार्च 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी।

निर्माण

विकास

हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व कई जगह की यात्रा की। इन्होंने पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली आदि शहरों में भी गए।[२][३] हिमेश 8 मार्च 2016 को अजमेर शरीफ दरगाह भी गए थे, जहाँ वे अपनी फिल्म की सफलता की कामना भी किए।[४] इस फिल्म के निर्देशक का कहना था कि इस फिल्म का पूरा लागत इसके संगीत के अधिकार बेचने से ही पूरा हो गया था। यहाँ तक कि इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही फिल्म का सारा लागत वापस हो गया।[५]

प्रचार

यह फिल्म ₹11 करोड़ के लागत में बना है, जिसमें ₹6.5 करोड़ रुपये फिल्म के निर्माण में खर्च हुए थे और बाकी ₹4.5 करोड़ रुपये इस फिल्म के विज्ञापन और प्रचार करने में।[६][७] इस फिल्म की जानकारी दिसम्बर 2015 को बताया गया था।[८][९] 27 जनवरी 2016 को टी-सीरीज ने यूट्यूब और ट्विटर में फिल्म की झलक को डाला था।[१०][११][१२]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ