तेजस्वी नीला परिवर्ती तारा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ए जी कराइनी (AG Carinae) एक तेजस्वी नीला परिवर्ती तारा है (हबल अंतरिक्ष दूरबीन द्वारा देखा गया)

तेजस्वी नीला परिवर्ती (Luminous blue variable, LBV) भीमकाय आकार के ऐसे तारे होते हैं जो अचानक अपनी तेजस्विता और वर्णक्रम में परिवर्तन कर लेते हैं। इन्हें कभी-कभी एस डोराडस परिवर्ती (S Doradus variable) भी कहा जाता है क्योंकि बड़े मॅजलॅनिक बादल का एक सबसे उज्ज्वल तारा, एस डोराडस, इसी प्रकार का है। तेजस्वी नीला परिवर्ती बहुत कम मिलते हैं और तारा सूचियों में केवल लगभग २० ऐसे तारे मिलते हैं।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ