तर्कु (औजार)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
मशीनी औजार के सन्दर्भ में, मशीन की घूमने वाली धुरी को तर्कु (स्पिंडल) कहते हैं। स्वयं शाफ्ट को भी स्पिंडल कहा जाता है। इसके अलावा वर्कशॉप के सन्दर्भ में पूरी घूर्णी प्रणाली को ही तर्कु या स्पिंडल कहा जाता है (जिसमें न केवल शाफ्ट ही शामिल है, बल्कि इसके बीयरिंग और इससे जुड़ी चक आदि भी शामिल हैं)