डॉ गिरिजा देवी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
डॉ गिरिजा देवी (1 जनवरी 1941) का जन्म सारण जिले के छ्परा मे हुआ था । उनकी शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,इलाहाबाद और पटना विश्वविद्यालय से हुई थी। वे 10 वी लोकसभा के लिए जनता दल के टिकट पर महराजगंज ,बिहार से संसद के रूप मे चुनी गई थी। उनके एकपुत्र और एक पुत्री है।