डैरेन गॉफ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
2005 का चित्र

डैरेन गॉफ़ (जन्म: 18 सितम्बर 1970, साँचा:lang-en) अँग्रेज़ क्रिकेट खिलाड़ी है जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिये 1994 से 2006 तक खेलतें थे। कई वर्षों तक वो इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज थे। कुल मिलाकर उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 229 विकेट 28.39 की औसत से लिये। साथ ही 159 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 159 मैच में 26.42 की औसत से 235 विकेट लिये। वह इंग्लैंड के लिये वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 1989 से 2003 तक यॉर्कशायर और फिर 2006 तक एसेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। जिसमें उन्होंने 27.15 की औसत से 855 विकेट लिये।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

साँचा:asbox