युनिवर्सल मोटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(डीसी सीरीज मोटर से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

किसी छोटे युनिवर्सल मोटर की रोटर

युनिवर्सल मोटर या सर्वविद्युत मोटर वह मोटर है जिसे एक-फेजी प्रत्यावर्ती धारा तथा दिष्ट धारा दोनों से चलाया जा सकता है। यह वास्तव में सिरीज डीसी मोटर होती है। इसे एसी कम्युटेटर मोटर की श्रेणी में रखा जाता है। घरों में उपयोग में आने वाला मिक्सर का मोटर यूनिवर्सल मोटर ही होता है। इसके अतिरिक्त रेलगाडी का इंजन खींचने के लिये (ट्रैक्शन मोटर) यूनिवर्सल मोटर का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि इनकी चाल के साथ बलाघूर्ण के बदलने का सम्बन्ध (टॉर्क-स्पीड कैरेक्टरिस्टिक) इस काम के लिये बहुत उपयुक्त है। यह मोटर कम चाल पर बहुत अधिक बलाघूर्ण पैदा करता है जबकि चाल बढने पर इसके द्वारा उत्पन्न किया गया बलाघूर्ण क्रमशः कम होता जाता है।

हैण्ड-ड्रिल में लगी युनिवर्सल मोटर

इन्हें भी देखें

युनिवर्सल मोटर का योजनामूलक परिपथ
युनिवर्सल मोटर की लोड कैरेक्टरिस्टिक (क्षैतिज अक्ष पर बलाघूर्ण है तथा ऊर्ध्व अक्ष पर चाल)