ट्यूबरहित टायर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ट्यूबहीन टायर की रचना और कार्यविधि का सरल निरूपण :
1. स्टील के तार
2. त्रिज्यक संरचना
3. स्टील के वृत्ताकार तार
4. पहिए की रिम
5. टायर का वह भाग जो भूमि के सम्पर्क में आता है
6. टायर का किनारे वाला भाग
7. रिम से सटकर हवा को बाहर जाने से रोकने वाला भाग

जिन टायरों के भीतर ट्यूब लगाए बिना ही काम चल जाता है उन्हें ट्यूबरहित टायर (Tubeless tyres) कहते हैं। इनकी संरचना और डिजाइन इस प्रकार की होती है कि इन टायरों में हवा भरने पर ये टायर हवा के दाब के कारण पहिए के धातु से बने रिम से सट जाते हैं और इस प्रकार हवा को बाहर जाने नहीं देते।


सन्दर्भ