टेकरी सरकार
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (जून 2021) साँचा:find sources mainspace |
हनूमान टेकरी गुना नगर का प्राचीन और प्रमुख धार्मिक तीर्थ व टूरिस्ट प्लेस है जो एक पहाडी पर बसा हुआ है जिसके कारण यह नगर के सभी भागो से दिखाई देता है इसमे मुख्य हनूमान जी का मन्दिर है इसके अलावा सिद्ध बाबा , भैरव बाबा ,शिव जी व ब्रह्मा जी का मन्दिर भी है और कई छोटे मन्दिर भी है ! इसी मन्दिर के कारण गुना को टेकरी सरकार की नगरी व बालाजी सरकार की नगरी के नाम से भी जाना जाता है !