टी९ (पूर्वानुमानी पाठ)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Telephone-keypad2.svg

टी९ (T9), 3×4 अंकीय-कीपैड से युक्त छोटे मोबाइलों एवं अन्य युक्तियों पर पाठ लिखने की एक पूर्वानुमानी तकनीक है। इसका विकास मूलतः टेजिक कम्युनिकेशन्स ने किया था। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि एक ही कुंजी को दबाकर तीन-चार या इससे भी अधिक वर्ण लिखे जा सकते हैं।