झाड़ू
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
'झाड़ू broom एक घरेलू सामान है जो सफ़ाई के लिये प्रयुक्त होता है। यह तरह-तरह की सामग्री से बनाया जाता है। प्रायः स्थानीय स्तर पर प्रयुक्त घास, पत्तियाँ, पौधे ही झाड़ू बनाने में काम आते थे। आजकल कृत्रिम (संश्लेषित) सींकों और फाइबर के भी झाड़ू बनने लगे हैं।
झाड़ू के बारे में आम धारणाएँ
- पौराणिक ग्रंथों के अनुसार अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ है।
- जो व्यक्ति स्वप्न में नई झाड़ू लेकर अपने आपको खड़ा देखता है, तो यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।[१]
- घर में उलटा झाडू रखना अपशकुन माना जाता है।
- झाड़ू पर पैर रखना अपशकुन माना जाता है, जिसका अर्थ घर की लक्ष्मी को ठोकर मारना है।[२]
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
- झाड़ू के प्रकार (अरना-झरना)