ज्ञान द्योतन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
ज्ञान द्योतन (Knowledge representation या KR) संगणकी (कम्प्यूटर विज्ञान) की कृत्रिम बुद्धि क्षेत्र की एक शाखा है जिसमें ज्ञान को भिन्न प्रकार से संगणकों में व्यक्त करने का अध्ययन किया जाता है ताकि उसका प्रयोग कठिन कार्यों में किया जा सके। उदाहरण के लिये चिकित्सा-सम्बन्धी जानकारी को संगणकों में व्यक्त व प्रयोग करने के कई प्रयास हुये हैं ताकि लक्षणों के बारे में पूछकर किसी व्यक्ति के रोग का बिना चिकित्सक के अकेले संगणक द्वारा ही पता लगाया जा सके। ज्ञान द्योतन में तर्कशास्त्र के सिद्धांतों का बहुत प्रयोग किया जाता है।[१][२]