जेठालाल चम्पकलाल गड़ा
This article has multiple issues. Please help improve it or discuss these issues on the talk page. (Learn how and when to remove these template messages)
|
साँचा:Infobox character Mahendra kaler जेठालाल चम्पकलाल गड़ा यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक का एक किरदार है, जिसे दिलीप जोशी निभा रहें है।[१]
कार्य
यह मुख्यतः अपने दुकान में टीवी, मोबाइल आदि सामान बेचते है। इसके अलावा इसका मुख्य कार्य आत्माराम भिड़े से लड़ाई करना और कृष्णन सुब्रमनियम अय्यर को सताना है जिसकी पत्नी बबीता से ये मन ही मन स्नेह करते हैं।
पसन्द
इसे जलेबी फाफड़ा खाना अति प्रिय लगता है। इसके अलावा यह हर शाम दुकान से घर लौटने के बाद अब्दुल की दुकान में अपने मित्रों के साथ सोडा पीने में भी अच्छा महसूस करते हैं। यह हर दिन देर से जागना भी पसन्द करते हैं। इसके कारण कई बार वह अपने बापूजी की डाँट खा चूकें हैं।
परेशानी
यह हर दिन किसी ना किसी कारण से परेशान रहते हैं। घर पर दया और टप्पू के कार्यों के अलावा यह आत्माराम की बातों और कभी कभी घर में आए अपने साले सुंदरलाल से भी परेशान रहते हैं। इसके साथ ही वे दुकान में बागा के कार्यों के कारण भी दुकान में परेशान रहते हैं। इन परेशानी से बचने के लिए वे तारक मेहता की सहायता लेते रहते हैं।
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।