जूमला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
जूमला!
Joomla logo
साँचा:hidden begin JoomlaAdministrator.jpg
जूमला १.५साँचा:hidden end
Developer(s)जूमला परियोजना दल
Initial release17 August 2005 (2005-08-17)
Stable release
३.३.६ (दीर्घकालीन समर्थन) / सन् २०१४ अक्टोबर १[१]
साँचा:template other
Written inपीएचपी
Operating systemक्रस-मंच
Size७.६ एमबि (संकुचित) २०.९ एमबि (असंकुचित)
Typeसामग्री व्यवस्थापन रूपरेखा, सामग्री व्यवस्थापन प्रणाली
Licenseजीएनयू सामान्य सार्वजनिक इजाजतपत्र
Websitewww.joomla.org

साँचा:template otherसाँचा:main other

जूमला (Joomla) एक मुक्तस्रोत वाला नि:शुल्क सामग्री प्रबन्धन सॉफ्टवेयर है। इसकी सहायता से अन्तरजाल (internet) तथा अन्तर्जाल (intranet) पर सामग्री (content) प्रकाशित की जा सकती है। इसके साथ ही यह एक "मॉडेल-विउ-कन्ट्रोलर वेब अप्लिकेशन डेवेलपमेन्ट फ्रेमवर्क" भी है। यह पीएचपी प्रोग्रामन भाषा में लिखा गया है तथा मायएसक्यूएल (MySQL) का डेटाबेस प्रयोग करता है। जूमला १७ अगस्त २००५ को अस्तित्व में आया।

प्रमुख गुण (features)

  • पेज कैचिंग
  • आरएसएस फीड
  • प्रिन्ट करने योग्य पृष्ट
  • समाचार फ्लैश
  • चिट्ठा (ब्लाग)
  • मतदान (पोल)
  • जालपृष्टों की खोज
  • भाषा स्थानीकरण
  • सीखने में आसान
  • प्रयोग करने में आसान - कोई प्रोग्रामिंग की जरूरत नहीं; ग्राफिकल इन्टरफेस

जूमला से क्या-क्या किया जा सकता है?

जूमला का विश्व भर में भिन्न-भिन्न प्रकार की वेबसाइटें बनाने के लिये उपयोग किया जाता है। कुछ उदाहरण हैं

  • कम्पनियों के जालस्थल और पोर्टल
  • कम्पनियों के इन्ट्रानेट (अन्तर्जाल) व इक्स्ट्रानेट
  • ऑनलाइन पत्रिकाएँ, समाचर पत्र एवंन्य प्रकाशन
  • इ-कॉमर्स तथा ऑनलाइन आरक्षण
  • सरकारी अनुप्रयोग
  • लघु उद्योगों के जालस्थल
  • सामुदाय-आधारित जालस्थल
  • विद्यालयों की वेबसाइटें
  • व्यक्तिगत व पारिवारिक जालस्थल

इसी तरह के अन्य सॉफ्टवेयर

  • ड्रुपल (Drupal)
  • सीएमएस मेड सिम्पल (CMS Made Simple)
  • डॉट्क्लीअर (Dotclear)
  • गीकलॉग (Geeklog)
  • मूवेबल टाइप् (Movable Type)
  • बी२इवाल्यूशन (b2evolution)

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ