जावाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:if empty
Jawal
{{{type}}}
साँचा:location map
निर्देशांक: साँचा:coord
देशसाँचा:flag/core
प्रान्तराजस्थान
ज़िलासिरोही ज़िला
तहसीलसिरोही
जनसंख्या (2011)
 • कुल१०,२९३
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषा
 • प्रचलितराजस्थानी, हिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

साँचा:template other

जावाल (Jawal) भारत के राजस्थान राज्य के सिरोही ज़िले में स्थित एक गाँव है।[१][२]

जावाल शहर सिरोही जिला मुख्यालय से महज 16 किमी. दूर है। जावाल शहर के प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम राणा थे। जावाल शहर मे तीन सर्कल है 1. अंबेडकर सर्कल जो बरलूट एवं हरजी रोड पर है 2. महाराणा प्रताप चौक जो बस स्टैंड पर है। 3. शहीद सर्कल जो कबूतर चौक के पास है।

जावाल शहर मे सबसे बडी आबादी मेघवाल (अनुसूचित जाति) की है उसके बाद घांची समाज (OBC) की है। अन्य जातियाँ जैसे भील(st) , मीना(st) , सुथार(obc) , माली(obc) , प्रजापति(obc) , कलावंत (sc) , सरगरा (sc), पाउआ (sc), वाल्मिकी (sc), राजपूत, राजपुरोहित, रावल, लौहार (obc) , गाडलिया लौहार (mbc), देवासी (mbc), गवारिया (sc), वैष्णव (obc), शर्मा (obc), रावण राजपूत (obc), नागर, रैदासी (संत) (sc), गर्ग (sc), जैन, खंडेलवाल, अग्रवाल आदि समुदाय रहते हैं। जावाल के समीप 8km ओडा ग्राम मे एक बांध है.... यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य सुदर्ध है... यहाँ से नहर जावाल के आस पास के 20 से ज्यादा गाँवो के किसानो के खेत मे पानी जाता है। जावाल से 8km दूर गोल ग्राम है इसी रोड पर रिको एरिया के जमीन प्रस्तावित है। जावाल से 4km दूर बरलूट है और 3km दूर जामोतरा है और महाराणा प्रताप सर्कल जावाल से उड़ ग्राम 5km है। जावाल मे जो बाजार है उसे सदर बाजार कहते है। जावाल शहर मे मनादर, कैलाश नगर, नारादरा, ओडा, अंदोर, गोल, पालडी m, मांडवा, बारेवारा, उड़, गोयलि, पाडिव, बरलूट, कलिंदरी, नवारा, बावरी,मनोरा, भुतगांव, जामोतरा, अखपुरा आदि आस पास गाँवो से बडी संख्या मे लोग खरीददारी करने आते हैं। जावाल ग्राम मे भव्य सांचीयव माता का मंदिर है। एवं जावाल प्रताप सर्कल से 3km दूरी पर अति प्राचीन गढ़ गाजना मंदिर है... इधर का इतिहास भी रहस्यमय है। जावाल के पास ओडा ग्राम मे विकरमेश्वर महादेव का मंदिर है यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य बहुत अच्छा है... यह मंदिर अलौकिक है एवं पहाड़ पर है और उपर से पुरा ओडा बांध दिखता है। आम लोगो का कहना है विकरमेश्वर महादेव के सच्चे भक्त भीमजी महाराज थे। अब उनका देवलोकगमं हो गए है। ओडा बांध के खरबूजे विख्यात है

सन्दर्भ

  1. "Lonely Planet Rajasthan, Delhi & Agra," Michael Benanav, Abigail Blasi, Lindsay Brown, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787012332
  2. "Berlitz Pocket Guide Rajasthan," Insight Guides, Apa Publications (UK) Limited, 2019, ISBN 9781785731990