जाखम नदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जाखम नदी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी की पहाड़ियों के दक्षिण-पश्चिम में निकलती है[१] और उदयपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों से होते हुए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहती है। बिलारा गाँव के पास ये सोम नदी में मिल जाती है। इस नदी पर जाखम परियोजना के अंतर्गत बांध निर्माण किया गया है।[२]

भौगोलिक स्थिति

  • उद्गम = छोटी सादड़ी की पहाड़ियाँ, प्रतापगढ़
  • नदी क्षेत्र = 2,318 km2
  • देशांतर = 74°14' and 74° 47'
  • अक्षांश= 23°53' and 24°30'
  • सहायक नदियाँ: कर्माई और सुकली

सन्दर्भ