ज़बरदस्ती वसूली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मॉस्को में ज़बरदस्ती वसूली के विरुद्ध २०१८ में की गई रैली का दृश्य।

ज़बरदस्ती वसूली एक अपराध है जिसके अंतरगत दोषी व्यक्ति अपने पीड़ित से पैसा, संपत्ति, सेवा आदि ज़बरदस्ती से प्राप्त करता है। पीड़ित व्यक्ति भी हो सकता है या कोई संस्थान भी हो सकती है। इसे कभी कभी-कभी सुरक्षा रैकिट भी कहा जाता है, क्योंकि इस अवैध धंदे को चलाने वाले सुरक्षा की दृष्टि से पैसे को माँगते हैं ताकि वास्तविक या काल्पनिक धमकियों से उन्हें बचाया जा सके। इसके लिए कई बार हिंसा की धमकी भी दी जाती है।[१]

सन्दर्भ