जयध्वज सिंह
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
जयध्वज सिंह या सुताम्ल (1648-1663) अहोम साम्राज्य के २०वें राजा थे। इनके शासनकाल बंगाल में मुगल वाइसराय मीर जुमला द्वितीय ने इनके राज्य पर आक्रमण किया और इनकी राजधानी गढ़गाँव पर अधिकार कर लिया।परिणामस्वरूप जयध्वज को नामरूप लौटना पड़ा। इसी कारण इन्हें 'भगनिया राज' भी कहा जाता है। जयध्वज सिंह के शासनकाल में औनियति सत्र और दक्षिणपाट सत्र की स्थापना हुई थी।