जनवरी 2017 यरुशलम वाहन हमला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
जनवरी 2017 यरुशलम वाहन हमला
January 2017 Jerusalem vehicular attack
सम्बंधित: इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष[१]
जनवरी 2017 यरुशलम वाहन हमला is located in यरुशलम
जनवरी 2017 यरुशलम वाहन हमला
स्थान अर्मों हनात्जिव एस्प्लेनेड, पूर्व तल्पयत, यरुशलम
निर्देशांक लुआ त्रुटि: callParserFunction: function "#coordinates" was not found।
तिथि January 8, 2017; साँचा:time ago (2017-त्रुटि: अमान्य समय।-08)
13:00 (UTC+02:00)
हमले का प्रकार वाहनों से होने वाले हमले
हथियार अर्ध-ट्रेलर ट्रक
मृत्यु 5 (अपराधी सहित)[२]
घायल 17[३]
हमलावर फादी अल कंबर
संदिग्ध अपराधी फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए पापुलर फ्रंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवांटे (विवादित)

8 जनवरी 2017 को, एक इसरायली अरबी नागरिक द्वारा चालित एक ट्रक जानबूझकर एक सैनिक समूह जो कि एक बस से यरुशलम के अर्मों हनात्जिव एस्प्लेनेड में उतर रहे थे, पर चढ़ा दिया। यह स्थान त्रोंटर पार्क व संयुक्त राष्ट्र युद्ध विराम संधि पर्यवेक्षण संघ मुख्यालय से काफी निकट है। इसमें हमले में अब तक 4 लोग मरे जबकि 15 घायल हैं।[४] इस घटना के तुरंत बाद इसरायल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईएसआईएस को जिम्मेदार ठहराया।[५]

हमला

हमला स्थानीय समय, दोपहर 1 बजे के आसपास, पूर्व तल्पयत के पास दक्षिण पूर्व यरूशलम में एक ट्रक आईडीएफ सैनिकों के समूह में, जो की सैर पर थे, घुस गया। कम से कम 1 पुरुष व 3 महिला सैनिक इसमें मारे गये तथा 15 सैनिक घायल हैं जिसमे 2 की हालत नाजुक है।[६] हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया। इजरायली अधिकारियों ने इसे आतंकी घटना बताया।[७][८]

पीड़ित

चार हताहत आईडीएफ सैनिक हैम लास्कोव सैनिक संस्थान के विद्यार्थी थे: जिसमें तीन कैडेट और एक अधिकारी था।[९]

  • द्वितीय लेफ्टिनेंट येल येकुतेइल[१०]
  • कैडेट शिर हजाज
  • कैडेट शिर तजुर
  • कैडेट एरेज़ ओर्बक

हमलावर

हमलावर 28 वर्षीय[११] एक इजरायली अरबी था जो कि जबेल मूकबेर,[१२] पूर्व यरुशलम का निवासी था।[१३]

प्रतिक्रिया

इजरायल

  • साँचा:flagicon इजरायली कैबिनेट ने आईएसआईएस को समर्थन देने वालो को प्रशासनिक हिरासत में लेने का निर्णय लिया है।[१४] साथ ही शरण देने वालो के घरों को भी नष्ट करने का निर्णय किया है।[१५]

फलीस्तीन

अन्तर्राष्ट्रीय

  • साँचा:flag/core विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, "हम आज के जेरुशलम में आतंकी द्वारा भीषण वाहन हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। इस क्रूर व अमानवीय आतंकी हमले को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता।"[१७]

सन्दर्भ