जगन्नाथ सागर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

गोनेर नगरी के मध्य भाग में जगन्नाथ सागर स्थित है . कुछ वर्ष पूर्व तक वर्षा काल में जल से लबालब भरा रहता था. श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर के जलझूलनी एकादशी महोत्सव के सुअवसर पर ठाकुर जी का नौका विहार इसी सागर में होता है जिसके दर्शन लाभ के लिए दूरदराज क्षेत्र से धर्मावलंबी हजारों की संख्या में आते हैं. सागर की पाल पर विजय हनुमान मंदिर एवं देवादास जी महाराज की छतरी स्थित है.