छलेफ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
छलेफ मस्जिद

छलेफ अल्जीरिया का एक शहर और छलेफ प्रांत की राजधानी है। यह अल्जीरिया के 200 किलोमीटर (120 मील) पश्चिम में अल्जीरिया के उत्तर में स्थित है। इसकी स्थापना 1843 में रोमन कास्टेलम टिंगिटानम के खंडहरों पर ओरलैन्सविले के रूप में हुई थी। 1962 में, इसका नाम बदलकर अल-असनाम कर दिया गया, लेकिन 1980 के बाद इसका नाम बदलकर छलेफ कर दिया गया जो अल्जीरिया की सबसे लंबी नदी के नाम से लिया गया है।[१]

सन्दर्भ