चूड़ी काटना
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
right|thumb|300px|आन्तरिक चूड़ी काटने की एक विधि का योजनामूलक चित्र
किसी पेंच में चूड़ी बनाना चूड़ी काटना या थ्रेडिंग (Threading) कहलाता है। चूडियाँ काटने की अनेक विधियाँ हैं, जैसे माल हाटाकर (subtractive methods), विकृति पैदा करके (deformative या transformative methods), माल भरकर (additive methods) तथा इनमें से दो या अधिक विधियों के संयोजन द्वारा।