चितपावन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चितपावन उत्तर भारत के ब्राह्मणों का एक समूह है जिनका वर्तमान निवास स्थान मुख्यतः महाराष्ट्र एवं कोंकण क्षेत्र है।

छठी-सातवीं सदी के आस-पास बिहार से भूमिहार ब्राह्मणों का एक जत्था चलकर महाराष्ट्र के कोंकण में जा बसा और आगे चलकर यही चितपावन कहलाए ।

पुनः 13 वीं सदी के आस-पास कोंकण के चितपावनों का एक जत्था वहां से निकल कर अविभाजित बिहार के दक्षिणी हिस्सों में  जा बसे और आज वे भूमिहार ब्राह्मण के नाम से जाने जाते हैं। स्थानीय भाषा में इन्हें ही चितपौनिया भूमिहार ब्राह्मण कहा जाता है।

सन्दर्भ

बिहार झारखंड मे बसे भूमिहार(बाभन) की उपजाति चितपौनिया भूमिहार