चिकित्सीय गर्भपात
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
जब दवा की गोलोयाँ खिलाकर गर्भपात कराया जाय तो उसे चिकित्सीय गर्भपात (medical abortion या medication abortion) कहते हैं। इसके लिए जो चिकित्साविधान (regimen) संस्तुत है उसमें कुछ दवाओं की मिश्रित खुराक लेनी पड़ती है, शुरू में माइफप्रिस्टोन (mifepristone) और उसके कम से कम एक दिन पश्चात मिसोप्रोस्टोल (misoprostol०। दवाओं का यह मिश्रण सुरक्षित भी है और प्रभावी भी है।