चमेली देवी प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
चमेली देवी प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान (Chameli Devi Institute of Technology and Management (CITM)), इन्दौर के अग्रवाल समूह का एक व्यावसायिक महाविद्यालय है। यह इन्दौर-खण्डवा मार्ग पर इन्दौर से लगभग सात किमी दूरी पर स्थित है। इसमें प्रौद्योगिकी की कई शाखाओं की शिक्षा उपलब्ध है। इस समय श्री सी एन एस मूर्तिसाँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link] इसके प्रधानाचार्य हैं।
उपलब्ध प्रौद्योगिकी की शाखाएं
इसमें शिक्षा सत्र २००६-०७ से शिक्षण आरम्भ हुआ था। इस समय इसमें निम्नलिखित शाखाओं में शिक्षण उपमब्ध है:
- संगणक विज्ञान (Computer Science & Engineering)
- सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)
- जैव-चिकित्सा अभियांत्रिकी (Bio-medical Engineering)
- एलेक्टॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (Electronics & Communication Engineering)