ग्रीनिच माध्य समय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

लन्दन के शाही ग्रीनिच वेधशाला के माध्य सौर समय को ग्रीनिच माध्य समय (Greenwich Mean Time / GMT) माना गया है। यह वहाँ की मध्यरात्रि से आरम्भ होता है (अर्थात मध्यरात्रि को समय = ०) । किन्तु पहले यह मध्याह्न से भी आरम्भ हुआ माना जाता था। इसके अलावा अन्य प्रकार से भी ग्रीनिच माध्य समय की गणना की जाती रही है। अतः इसका उपयोग सही-सही समय बताने के लिए नहीं किया जा सकता (जब तक पूरा सन्दर्भ न दिया गया हो।)।

इन्हें भी देखें