गोविंददेवजी का मंदिर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जयपुुुर शहर जो राजा जयसिंह के द्वारा बसाया गया था ।

राजा जयसिंह के द्वारा जयपुर में कई इमातरतो का निर्माण कराया गया । जिस में सिटी पैलेस जंतर मंतर आदि समिलित है । सिटी पैलेस जो कि राज घराना का राज भवन भी था। सिटी पैलेस के सामने ही गोविन्द देव जी का मंदिर बना हुआ है कहा जाता है कि राजा अपनी निंद्रा पूरी होने के बाद प्रातः उठकर भगवान श्री गोविंद देव जी के दर्शन किया करते थे ।