गैस संपीडक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

गैस संपीडक (gas compressor) एक यांत्रिक युक्ति है जो गैस का आयतन घटाकर उसका दाब बढ़ा देती है।

कम्प्रेसर और पम्प में समानता है - दोनो ही किसी तरल का दाब बढ़ाते हैं और दोनो ही किसी पाइप से तरल को ला-लेजा (यातायात) सकते हैं। चूंकि गैसें संपीड्य (compressible) हैं इसलिये गैस संपीडक गैस का आयतन भी कम करता है जबकि द्रव अपेक्षाकृत बहुत कम संपीड्य होने कारण पम्प द्रव का आयतन बहुत ही कम बदल पाते हैं। (अर्थात, पम्प का मुख्य काम दाबढ़ाना है, न कि आयतन कम करना)

कम्प्रेसरों के प्रकार

संपीडकों के मुख्य प्रकार नीचे दिये गये हैं-

Compressor Types.png

उपयोग

  • शुद्ध की हुई प्राकृतिक गैस को पाइपलाइन द्वारा लाने और ले जाने के लिये
  • प्रशीतन तथा वातानुकूलन उपकरणों में
  • गैस टर्बाइनों में - प्रवेश करने वाली गैस को संपीडित करके टर्बाइन के अन्दर डाला जाता है।
  • शुद्ध की हुई या निर्मित की गयी गैसों को भण्डारित करने हेतु
  • सभी प्रकार के न्यूमैटिक औजारों के लिये
  • पनडुब्बियों में - हवा को बाद में उपयोग करने के लिये संपीडित करके भण्डारित करते हैं।

सन्दर्भ

==सन्दर्भ==

इन्हें भी देखें