गुसाईंसर बड़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गुसाईसर बड़ा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य राजस्थान
ज़िला बीकानेर
जनसंख्या २००० (साँचा:as of)
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

• 1013 Feet मीटर
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: unlocode=

साँचा:coord गुसाईसर बड़ा श्री डुंगरगढ तहसील में एक गाँव है। मान्यता है कि यह गाँव सन १४५० ईस्वी में बेरा जी गोदारा ने बसाया था। यह राजस्थान, बीकानेर में श्री डुंगरगढ तहसील से उन्नीस किलोमीटर दूर लुणकरणसर रोड़ पर है और गांव में गोदारा जाट जाति के लोग ज्यादा है पुराना गांव खाखी बाबा धाम की जगह था इसको गुसाईं जी महाराज की आज्ञानुसार खाखीबाबा धाम से श्रीडुंगरगढ वह लुणकरनसर के बीच में बसाया गया है । गांव में चार बास है जो कि रावल जी के नाम से रावलेरा, कानाजी के नाम से कानेरा, राणो जी के नाम से राणेरा और भतीज बणवीर के नाम से बणेरा बास है । गुसाईंसर बड़ा गोदारा जाति के मूल गांवो में से एक है जिसका वर्णन कर्नल टॉड के इतिहास "एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान" में बीकानेर रियासत की स्थापना के से पहले इस क्षेत्र में गोदारा जाटों के शासन के उल्लेख में इस गांव को मुख्य गांव माना है ।

सन्दर्भ

https://chat.whatsapp.com/COf7YuWx9PbCsDP0IOiqwM

बाहरी कड़ियाँ