गिरि गंगा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गिरि गंगा नदी व मंदिर, खड़ा पत्थर, हिमाचल प्रदेश

गिरि गंगा मंदिर हिमाचल प्रदेश में, शिमला रोहड़ू मार्ग पर स्थित कस्बे खड़ा पत्थर से एक पगडंडी के रास्ते लगभग ४-५ किमी दूर एक पहाड़ी की चोटी पर यह मंदिर स्थित है।

यह मंदिर गिरि गंगा नदी के तट पर है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का यात्री निवास खड़ा पत्थर में है, जिसका नाम गिरि गंगा पर रखा गया है।[१]

मान्यताएं

मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना दुर्वासा ऋषि ने की थी।

आवागमन

शिमला रोहड़ू मार्ग पर स्थित।

सन्दर्भ